top header advertisement
Home - उज्जैन << “21 हजार रूपया ब्याव में कम पड़ी रिया था, अब अच्छा से ब्याव हुई जाएगा”

“21 हजार रूपया ब्याव में कम पड़ी रिया था, अब अच्छा से ब्याव हुई जाएगा”


 

    उज्जैन । “21 हजार रूपया ब्याव में कम पड़ी रिया था, अब सुणी है सरकार  कन्या का व्याव का लिये 51 हजार रूपया देगा। अबे ब्याव अच्छा सा हुई जाएगा।” यह बात ग्राम पिपलई तहसील घट्टिया निवासी प्रेमबाई ने चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मात्र 21 हजार रूपये की सहायता मिलती थी, इसमें भी बहुत सारा पैसा सामग्री के रूप में दिया जाता था। शादी-ब्याह की रौनक नहीं हो पाती थी। अब सरकार द्वारा 51 हजार रूपये देने की घोषणा की गई है। इससे निश्चित रूप से लड़की का विवाह सम्मानजनक ढंग से किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि लगता है गरीब की सुनने वाली सरकार आ गई है। गरीब का काम करेगी तो सबको खुशी मिलेगी।

 

Leave a reply