top header advertisement
Home - उज्जैन << बर्फीली हवाओं ने कंपकंपाया, तीन दिन तक और चलेगी शीट लहर

बर्फीली हवाओं ने कंपकंपाया, तीन दिन तक और चलेगी शीट लहर



उज्जैन. उत्तर भारत की तरफ से आ रही बर्फीली हवा से हर कोई ठिठुर रहा है। हवा का पेटर्न सेट होने से ठंड का रंग जमने लगा है। रात को पारा ऐसा गिरा कि ४ वर्ष पहले के रिकॉर्ड की बराबरी हो गई। हालांकि अधिकतम तापमान में वृद्धि की वजह से दिन के समय ठंड से कुछ राहत मिली है। इधर लगातार ठंड से अस्पतालों में सर्दी-खांसी, बुखार और निमोनिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर भारत में बर्फबारी का सिलसिला बना रहने की उम्मीद है। ऐसे में अभी एक-दो दिन तक ठंड के तीखे तेवरों से राहत के आसार कम हैं। दिसंबर के प्रारंभ में तापमान के उतार-चढ़ाव में मौसम बोझिल बना हुआ था। सभी को ठंड की दस्तक का इंतजार था। माह के दूसरे पखवाड़े में हवा का पेटर्न सेट होने से ठंड का रंग जमने लगा है। दिन-रात में सर्द हवा ने लोगों को कंपकंपा दिया।

Leave a reply