top header advertisement
Home - उज्जैन << 13 फिट के अजगर से दहशत में 15 गांवों के रहवासी, 15 दिन रेस्क्यू आॅपरेशन कर पकडा

13 फिट के अजगर से दहशत में 15 गांवों के रहवासी, 15 दिन रेस्क्यू आॅपरेशन कर पकडा



उज्जैन।वन विभाग की टीम ने एक विशाल  अजगर को पकड़ा है बताया जा रहा है की महिदपुर तहसील के ग्राम अक्षय तीसिया से उज्जैन वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 12 फिट का अजगर जिसे पकड़कर उज्जैन वन विभाग की टीम उज्जैन लेकर आए बताया जा रहा है कि यह अजगर कई सालों से ग्राम अक्षय तीसिया में घूम रहा था में जिसे ग्रामीणों ने देखा उसकी शिकायत मैतपुर तहसील के एसडीएम से की एसडीम ने इसकी सूचना उज्जैन वन विभाग को दी वन विभाग की टीम ने 15 दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इस 13 फिट अजगर को पकड़ लिया और उज्जैन सुरक्षित ले आए इधर वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि ग्रामीणों से इसे खतरा था और यहां अजगर कई जानवरों को भी अपना शिकार बना चुका था बताया जा रहा है कि इस प्रजाति के अजगर विलुप्त हो चुके हैं जो कम ही नजर आते हैं इस अजगर की उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है और यह इतना खतरनाक है झपकते से ही किसी भी जानवर को अपना शिकार  बना लेता है यह अजगर एक बाघ इतना शक्तिशाली होता है इस ताकतवर अजगर को 15 दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद  3 दिन तक लगातार  पलक झपकते निगरानी रखने के बाद बड़ी मशक्कत के बाद इस अजगर को  पकड़ा गया है फिलहाल यह 13 फिट का खतरनाक अजगर उज्जैन वन विभाग की  निगरानी में है 

Leave a reply