एक शाम सिंगर्स के नाम ‘मेरे ढोलना सुन’ का आयोजन
उज्जैन। मालवा सुर संगम द्वारा कालिदास संकुल हॉल में गुरूवार को एक शाम सिंगर्स के नाम ‘मेरे ढोलना सुन’ का आयोजन किया गया।
शीतल सिसौदिया के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में का संचालन डॉ. अनामिका शर्मा ने किया साथ ही नन्हीं अनुभूति शर्मा ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी। आयोजन में मालवा सुर संगम कला सम्मान से कलाकारों को सम्मानित किया गया।