top header advertisement
Home - उज्जैन << गुरूद्वारे में दो दिवसीय शहीदी पर्व 22 दिसंबर से

गुरूद्वारे में दो दिवसीय शहीदी पर्व 22 दिसंबर से



उज्जैन। गीता कॉलोनी स्थित माता गुजरी गुरूद्वारे में दो दिवसीय चारों साहिबजादों का शहीदी पर्व शहर की समृध्द साद्यसंगत द्वारा श्रध्दा, उत्साह एवं समर्पण भाव से 22 एवं 23 दिसंबर को मनाया जाएगा। जिसमें पंथ की महान शख्सियत सुखविंदर सिंह, बीबी कौलाजी अमृतसर वालों एवं सहयोगी संगत को गुरूबाणी कीर्तन कथा द्वारा निहाल करेंगे। 
22 दिसंबर शनिवार सुबह पाठ साहब की समाप्ति एवं प्रातः 9 बजे निशान साहिब की सेवा होगी। शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक जत्था एवं 7.30 से 9.30 बजे तक सुखविंदरसिंह जी अमृतसरवालों का कीर्तन होगा, पश्चात लंगर का आयोजन होगा। गुरूद्वारे के सेवक दीपक राजवानी ने बताया कि 23 दिसंबर रविवार को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक स्थानीय जत्था एवं 11.30 बजे से 1.30 बजे तक बीबी कौलां अमृतसरवालों का कीर्तन होगा। कीर्तन के पश्चात अटूट लंगर वरतेगा एवं 16 दिसंबर को बच्चों की प्रतियोगिताओं के पुरस्कार 22 दिसंबर की रात्रि को दिये जाएंगे। कार्यक्रम में धर्मलाभ लेने का अनुरोध पुरूषोत्तम चावला, अन्नू अरोरा, अवतारसिंह अरोरा, रणजीतसिंह मोगा, सुरेन्द्र अरोरा, रणजीतसिंह टुटेजा, हरपालसिंह चावला, राजूवीर, इंटिरियर पूजा अरोरा आदि ने की है। 

Leave a reply