top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री अवंति पार्श्वनाथ प्रतिष्ठा के साथ होगा दीक्षा महोत्सव

श्री अवंति पार्श्वनाथ प्रतिष्ठा के साथ होगा दीक्षा महोत्सव


 
कार्तिक मेला ग्राउंड में 1 लाख स्क्वेयर फीट में बनेगा मुख्य पांडाल
20-20 हजार स्क्वेयर फीट की बनेगी दो भोजन शालाएं-20 हजार स्क्वेयर फीट में बनेगा कल्याण मंडपम
उज्जैन। दानीगेट स्थित श्री अवंति पार्श्वनाथ जिन मंदिर के जीर्णोध्दार महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। बंगाल के 50 कारीगरों द्वारा बड़नगर रोड़ स्थित रानी के बगीचे में प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु पंडाल निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। 1 लाख स्क्येवर फीट में मुख्य पांडाल कार्तिक मेला ग्राउंड में निर्मित होगा। जिसमें 20-20 हजार स्क्वेयर फीट की दो भोजनशाला होगी, वहीं 20 हजार स्क्वेयर फीट का कल्याण मंडपम होगा जहां प्रतिष्ठा संबंधी विधि विधान होंगे। 
तीर्थ श्री अवंति पार्श्वनाथ के मूलनायक परमात्मा का उत्थापन किये बिना गच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिनमणिप्रभ सूरिश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा व प्रेरणा से जीर्णोध्दार के निमित्त प्रतिष्ठा समारोह 18 फरवरी 2019 को होगा। प्रतिष्ठा प्रचार समिति के रितेश जैन एवं तरूण डागा ने बताया कि 17 फरवरी 2019 को भव्य रथयात्रा एवं दीक्षा महोत्सव का वरघोड़ा मुमुक्ष शुभम लुक्कड़, मुमुक्ष अंशु देशहलरा का निकलेगा। 18 फरवरी को होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ ही दो भगवती दीक्षा मुमुक्ष शुभम लुक्कड़, मुमुक्ष अंशु देशहलरा आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरिश्वरजी म.सा. की निश्रा में होगी। इस अवसर पर 200 से अधिक साधु साध्वियां भी मौजूद रहेंगे साथ ही मालवा प्रांत के अलावा 10 हजार से अधिक समाजजन सम्मिलित होंगे। 
महोत्सव में ये देंगे सेवाएं
श्री अवंति पार्श्वनाथ मारवाड़ी समाज ट्रस्ट व प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक कुशलराज गुलेच्छा की अध्यक्षता में प्रतिष्ठा निमित्त विभिन्न एजेंसियों को चिन्हित किया गया है जिनमें प्रमुखतः समारोह का टेंट डेकोरेशन राकावत बाबूभाई तखतगढ़ मारवाड़ राजस्थान, केटर्स भोजन सीताराम भीनमाल, विधि कारक अश्विन गुरूजी बैंगलोर, प्रेम फोटोग्राफर बड़ौदा, राहुल इवेंट बड़ौदा, विवेक वाजपेयी इवेंट, इंदौर संगीतकार नरेन्द्र वानीगोता आदि है। 

Leave a reply