10 दिवसीय मशरूम कल्टीवेशन का प्रशिक्षण 3 जनवरी से
उज्जैन । बैंक ऑफ इण्डिया भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान में 3 जनवरी से 10 दिवसीय मशरूम कल्टीवेशन का प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा। बीपीएल कार्डधारी परिवार का एक सदस्य यह प्रशिक्षण ले सकता है। यह प्रशिक्षण आवासीय है तथा रहने-खाने की सुविधा भी प्रशिक्षण के दौरान दी जायेगी। इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसम्बर तक अपने नाम आरसेटी बैंक ऑफ इण्डिया पंवासा में श्री प्रवीण सक्सेना को दे सकते हैं। श्री सक्सेना का फोन नम्बर 9406886622 तथा 7692800014 है। आवेदन के साथ आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड की फोटोकापी, मार्कशीट की फोटोकापी तथा 6 फोटो संलग्न करना आवश्यक है।