देवास में फूलेगा उज्जैन का सीना
उज्जैन। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एम पी मुख्यालय उज्जैन के तत्वावधान में देवास डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा 23 दिसम्बर शनिवार को चैम्पियन ऑफ़ चैम्पियन राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशिप का भव्य आयोजन कृषि मंडी समिति में किया जा रहा है।
प्रादेशिक अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, महासचिव अतिन तिवारी एवं कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि स्पर्धा में 1 लाख 51 हजार के केश प्राईज एवं आकर्षक उपहार प्रदान किये जायेंगे। उज्जैन के शरीर साधक देवास में “ चैम्पियन ऑफ़ चैम्पियन “के खि़ताब के लिये सीना फुलायेंगे एवं मांस पेशियो को चमकाएंगे। उज्जैन जिले के दल के कोच पूर्व मिस्टर इंडिया सिविल सर्विसेज जितेंन्द्र सिंह कुशवाह एवं प्रबंधक उपाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन, सुरेंद्र मालवीय को नियुक्त किया गया है। उज्जैन के दल में प्रारब्ध जैन, वसीम खान, मो. आकिब, फैजान खान, मो. आमीर खान चयनित किये गये है।