व्यस्ततम जीवन को तनावमुक्त करने के लिए हुआ ‘स्पोर्ट्स एंड फन डे विथ पेरेंटस’ का आयोजन
बच्चों के साथ माता-पिता ने भी खेले खेल
उज्जैन। आज के व्यस्ततम जीवन में जहां माता-पिता अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते, वहीं बच्चे भी टीवी, कम्प्यूटर और मोबाईल की दुनिया में डूबकर खेलकूद से दूर होकर अपने शारीरिक विकास को दरकिनार कर रहे हैं ऐसे में नानाखेड़ा स्थित लिटिल स्टार प्ले स्कूल ने ‘स्पोर्ट्स एंड फन डे विथ पेरेंट्स’ मनाया। जिसमें बच्चों के साथ माता-पिता के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में माता-पिता ने बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा कर दौड़ लगाई, फॉग रेस, चेयर रेस, म्यूजिकल चेयर, रनिंग रेस जैसे आयोजन किये गये। माता पिता के लिए कार्डबोर्ड गेम, कॉईन बैलेंस ट्रेजर हंट जैसे खेलों का आयोजन किया गया। प्राचार्य बबिता पाराशर ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों तथा अभिभावकों को सम्मानित किया। संचालन समीर पाराशर ने किया एवं आभार श्रीमती पिल्लई ने माना।