top header advertisement
Home - उज्जैन << फिजियोथैरेपिस्ट शिविर में बताया कैसे रहें सर्दियों में स्वस्थ

फिजियोथैरेपिस्ट शिविर में बताया कैसे रहें सर्दियों में स्वस्थ



उज्जैन। छोटा सर्राफा स्थित शांतिनाथजी की धर्मशाला में नवकार सेवा संस्थान सीनियर विंग द्वारा सर्दियों के मौसम में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एक दिवसीय फिजियोथैरेपिस्ट शिविर का आयोजन किया गया। 
शिविर में डॉ. सीमा ने महिलाओं को होने वाली समस्याएं घुटनों का दर्द, कमर का दर्द, गर्दन का दर्द, आदि के बारे में टिप्स दिए गए। जिससे हम अपने आप का बचाव कर सके साथ ही बहुत सारे योगा के स्टेप्स भी बताएं गए। 60 से अधिक महिलाओं ने शिविर का लाभ लिया। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी, सरिता रत्न बोहरा, श्वेता चोपड़ा, अन्जू सुराना, सरिता गादीया, हेमा दलाल, आशा पालरेचा, अलका राजप्रभाजी, तारा सालेचा, उषा भटेवरा आदि उपस्थित हुई। कार्यक्रम की जानकारी अध्यक्ष सारिका मारू ने दी।

Leave a reply