मुख्यमंत्री श्री नाथ से मिला किसानों का प्रतिनिधि मंडल कर्ज माफी के लिये माना मुख्यमंत्री का आभार
उज्जैन। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने गत दिवस भोपाल मंत्रालय में भेंट की। किसानों ने कर्ज माफी के ऐतिहासिक निर्णय के लिये मुख्यमंत्री श्री नाथ के प्रति धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री के किसान हितैषी फैसले से किसानों में व्याप्त हर्ष और उल्लास की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया।
विधायक श्री कमलेश्वर पटेल ने प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया। इस अवसर पर अन्य जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।