top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छता के लिये शासकीय भवनों एवं आवासों की रंगाई-पुताई व बाउंड्री वाल का सौन्दर्यीकरण होगा

स्वच्छता के लिये शासकीय भवनों एवं आवासों की रंगाई-पुताई व बाउंड्री वाल का सौन्दर्यीकरण होगा


कलेक्टर ने बैठक लेकर दिये दिशा-निर्देश

उज्जैन। नगर निगम उज्जैन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। शहर में सौन्दर्यीकरण के लिये निगम द्वारा कई इमारतों एवं बाउंड्री वाल्स पर आकर्षक पेंटिंग एवं रंगाई-पुताई की गई है, किन्तु कई शासकीय विभागों द्वारा इसमें अभी तक भागीदारी नहीं की गई है। ऐसे विभागों का चिन्हांकन कर कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भवनों के रंग-रोगन, साफ-सफाई आदि पर चर्चा कर दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व शहर में न केवल साफ-सफाई बल्कि भवनों का रंग-रोगन एवं बाउंड्री वाल्स पर पेंटिंग कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर की सुन्दरता भी एक घटक होता है और इसके अंक दिये जाते हैं। कलेक्टर ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी यहां के नागरिकों के साथ-साथ शासकीय विभागों के विभाग प्रमुखों की भी है। उन्हें यह देखना होगा कि उनके भवनों का रंग-रोगन हो, परिसर की अच्छे से साफ-सफाई की जाये। कलेक्टर ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि कई शासकीय भवनों की सीवर लाईन टूटी होती है, पानी की निकासी ठीक नहीं होती है, इस कारण से कई परिसरों में गन्दगी पसरी रहती है। कलेक्टर ने कहा कि यह विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी है कि वे अपने-अपने कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई को सतत मेंटेन करें। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये हैं कि वे विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर गन्दगी पाये जाने पर स्पॉट फाइन करें।

बैठक में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने कहा कि विभिन्न शासकीय भवनों की बाउंड्री वाल पर आकर्षक मांडने एवं पेंटिंग करके शहर की सुन्दरता में वृद्धि की जा सकती है। इसी तरह आवासीय क्वाटर्स पर भी चित्रकारी आदि कर उसे सुन्दर बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने यहां आकर्षक डस्टबीन रखने के निर्देश भी दिये हैं, जिससे कचरा यहां-वहां न फैले।

बैठक में जिन विभागों के भवन एवं बाउंड्री वाल की पेंटिंग एवं सौन्दर्यीकरण किया जाना चिन्हित किया गया है, उनमें पुलिस आफिसर्स मेस, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस, पीडब्ल्यूडी शासकीय आवास, विक्रम विश्वविद्यालय आवास, संस्कृत कॉलेज, भविष्य निधि कार्यालय, वाणिज्य कर विभाग, आरटीओ, एलआईसी, इंकम टैक्स, पंजीयन कार्यालय, पॉलीटेक्निक कॉलेज, सर्किट हाऊस, पुलिस लाईन, नानाखेड़ा स्टेडियम, नानाखेड़ा बसस्टेण्ड, ज्योतिबा फूले सब्जी मंडी, बीएसएनएल, तारा मण्डल, स्पोर्ट एरीना, कृषि विज्ञान केन्द्र, एफसीआई गोडाऊन, सान्दीपनि आश्रम, मंगलनाथ मन्दिर, भैरवगढ़ जेल, पीपली नाका चिकित्सालय, एमपीईबी ग्रिड, जीवाजी वेधशाला, रेलवे क्वाटर्स, माल गोडाऊन, चरक भवन जिला चिकित्सालय, जीरो पाइन्ट ब्रिज, माधव नगर हॉस्पिटल, पुलिस कंट्रोल रूम, राजस्व कॉलोनी, दशहरा मैदान बीएसएनएल कार्यालय, नानाखेड़ा चौराहा आदि शामिल हैं।

 

Leave a reply