मेस में खाना ठीक नहीं मिलने की शिकायत पर जांच के निर्देश होस्टल वार्डन को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी
उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज सख्याराजे अस्पताल के पीछे स्थित नर्सिंग होस्टल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस होस्टल में बीएससी नर्सिंग की लगभग 225 छात्राएं रहकर नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं। कलेक्टर ने नर्सिंग होस्टल में जाकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं छात्राओं से चर्चा की। चर्चा में छात्राओं ने बताया कि उन्हें मेस संचालक द्वारा अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर ने मेस संचालक ठेकेदार पांडुरंग गुमास्ते के ठेके की जांच करने के निर्देश जारी किये हैं। उक्त ठेकेदार के पास चरक अस्पताल में भी लॉन्ड्री एवं केंटीन का ठेका है। कलेक्टर ने सभी ठेकों की जांच के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय भी साथ थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि आऊटसोर्स से स्वीपर का काम कर रहा रवि गोसर छात्रावास में निर्बाध रूप से आवाजाही कर रहा है। लड़कियों के छात्रावास में इस तरह बिना अनुमति के पुरूष की आवाजाही को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने वार्डन श्रीमती रोहिणी राहुरीकर को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं तथा चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नर्सिंग छात्रावास में न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने लड़कियों के छात्रावास को समुचित सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।