top header advertisement
Home - उज्जैन << चारधाम के समीप रोड तोडने पहुंची निगम की टीम, पहलवान मंत्री ने वापस लौटाया

चारधाम के समीप रोड तोडने पहुंची निगम की टीम, पहलवान मंत्री ने वापस लौटाया



उज्जैन। चारधाम मंदिर के समीप नूतन स्कूल के भवन निर्माण के चलते नृसिंह घाट बस्ती का पहुंच मार्ग तोड़े जाने को लेकर रहवासियों ने विरोध कर दिया। मंगलवार दोपहर जब इस सीसी रोड तो उखाड़ा जा रहा था तो लोग एकत्रित हो गए और काम रुकवाना चाहा। बात नहीं चलने पर लोगों ने विधायक पारस जैन, क्षेत्रीय पार्षद लीला वर्मा को बुलाया। फिर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और पहुंच मार्ग तुड़वाना रुकवाया। नाराज विधायक इनके नहीं आने तक मौके पर ही बैठे रहे और कहा कि जब तक समाधान नहीं होता यहीं बैठूंगा। तय हुआ कि बस्ती क्षेत्र के लोगों के पहुंच मार्ग का समाधान निकालकर ही आगे की कार्रवाई करेंगे।

नृसिंह घाट बस्ती के लिए पक्का पहुंच मार्ग बना है

चारधाम मंदिर पॉर्रि्कंग के पास जेएनएनयूआरएम मल्टी के पास से नृसिंह घाट बस्ती के लिए पक्का पहुंच मार्ग बना है। नूतन स्कूल के नए निर्माण के चलते अधिकारी इसे बंद करना चाहते हैं। इसी के चलते रोड़ उखड़ाई जा रही थीं, लेकिन रहवासियों ने इसका विरोध कर दिया। जिस पर पीएचई इइ धर्मेंद्र वर्मा भी पहुंचे और समाधान का भरोसा दिया। बता दें कि नूतन स्कूल नवीन बिल्डिंग के पास जिम्नेशियम हॉल बन रहा है, इन दोनों को लिंक करने के बीच में ये पहुंच मार्ग आ रहा है। इसी कारण इसे बंद करने की प्लानिंग हुई थी, लेकिन अब जनप्रतिनिधियों के एतराज करने पर नया रास्ता तलाशा जा रहा है।

खुद ही बंद करना चाहते थे, अब खुद ही पहुंचे
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्मार्ट सिटी अंतर्गत हो रहे इस काम के चलते रास्ता बंद करने के लिए मंत्री रहते पारस जैन ने ही निर्देश दिए थे। तब हमनें उन्हें अवगत कराया था लेकिन ध्यान नहीं दिया। अब फिर जब उन्हें लगा कि जनता की समस्या जायज है। इस कारण वे मौके पर आए।

Leave a reply