विक्रम यूनिवर्सिटी में विषयवार टॉपर को अब पीएचडी के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप
विक्रम विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले शोधार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। विषयवार टॉपर को अब पीएचडी के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से स्कॉलरशिप दी जाएगी। हर महीने मिलने वाली इस स्कॉलरशिप को विश्वविद्यालय द्वारा ही वहन किया जाएगा। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातारण को बढ़ावा देने के लिए यह नई पहल शुरू की गई है।
अब तक यूजीसी आैर अन्य कैटेगरी में ही पीएचडी करने पर स्कॉलरशिप दिए जाने का प्रावधान है लेकिन विवि ने अपने मद से एक नई स्कॉलरशिप शुरू करने पर सहमति दी है। पीएचडी के लिए हुई एंट्रेंस एग्जाम में अलग-अलग विषयों के आधार पर चुने गए टॉपर को इस स्कॉलरशिप का फायदा मिलेगा। शोधार्थी को हर महीने 8 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। इस बार हुई पीएचडी एंट्रेंस के आधार पर 1 नवंबर 2018 से ही इसे लागू किए जाने की तैयारी हो चुकी है। जल्द ही इसका अधिकृत पत्र जारी किया जाएगा। कुलपति प्रो. एसएस पांडेय के अनुसार प्रस्ताव को कार्यपरिषद से मंजूरी मिल चुकी है। हर महीने 8 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 1 नवंबर से इसे लागू किया जा रहा है।
टॉपर बीच में पीएचडी छोड़कर गया तो दूसरे स्थान वाले को लाभ
स्कॉलरशिप देने की इस पहल में एक खास बात यह भी है कि अगर विषय का टॉपर पीएचडी पूरी किए बगैर ही उसे बीच में छोड़ देता है तो दूसरे स्थान पर रहने वाले शोधार्थी को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसी तरह आगे भी यही क्रम चलता रहेगा। यानी शोधार्थियों के जाने से स्कॉलरशिप को बंद नहीं किया जाएगा।