प्लेसमेंट ड्राइव 20 एवं 21 दिसम्बर को सुजुकी मोटर्स द्वारा ऑपरेटर्स एवं तकनीशियन की भर्ती
उज्जैन । मॉडल कैरियर सेन्टर जिला रोजगार कार्यालय एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 20 एवं 21 दिसम्बर 2018 को प्रात: 11 बजे से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उज्जैन (पुरूष) मक्सी रोड पर किया जा रहा है। ड्राइव में निजी क्षेत्र की सुजुकी मोटर गुजरात प्रा.लि. कंपनी द्वारा भर्ती की जायेगी। इस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रथम दिवस आवेदकों का रजिस्ट्रेशन, फार्म भरवाना, लिखित परीक्षा, परिणाम की घोषणा एवं लिखित परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों का टेस्ट किया जायेगा। वहीं द्वितीय दिवस में सुजुकी मोटर्स के एचआर और टेक्नीकल टीम द्वारा मौखिक रूप से इंटरव्यू लिये जायेंगे।
उप संचालक रोजगार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में 2014, 2015, 2016, 2017 एवं 2018 में उत्तीर्ण ऐसे युवक एवं युवतियां, जिन्होंने 10वी नियमित विद्यार्थी के रूप में पास की हो एवं फिटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, पेन्टर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेस ऑपरेटर, मशिनिष्ट, ट्रेक्टर मैकेनिक, सीओई एवं डीजल मैकेनिक 60 प्रतिशत अंकों के साथ (एससीव्हीटी/एनसीव्हीटी) पास किया हो, वे शामिल हो सकते हैं। आवेदकों की आयु 18-23 वर्ष के मध्य (केवल पुरूष के लिये) हो। आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों सहित (आधार कार्ड अनिवार्य) विभिन्न पदों पर चयन हेतु ड्राइव में शामिल हो सकते हैं।