top header advertisement
Home - उज्जैन << जेल में कैदियों के मानवाधिकारों का हो रहा हनन

जेल में कैदियों के मानवाधिकारों का हो रहा हनन


जेल में पूर्ववत सामान प्रदाय करने की मांग को लेकर हिंदू महासभा व गौरक्षा न्यास मुख्यमंत्री के नाम देगी ज्ञापन

उज्जैन। मध्यप्रदेश के समस्त केन्द्रीय जेलों, जिला जेलों व उप जेलों में बंद कैदियों के मानवाधिकारों का खुला हनन हो रहा है। भोपाल जेल से भागे सिमी के आतंकियों में प्रशासनिक विफलता को छुपाने के लिए बाहर से कैदियों का सामान देना बंद कर दिया है। शासन के इस तुगलकी आदेश के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा एवं म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के तत्वावधान में 20 दिसंबर गुरूवार को दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन केन्द्रीय जेल अधीक्ष अलका सोनकर को केन्द्रीय जेल पर सौंपा जाएगा। 

हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं गौरक्षा न्यास के प्रांताध्यक्ष मनीषसिंह चौहान ने बताया कि ज्ञापन में जेल में बाहरी सामान लाने के आदेश की पूर्ववत बहाली के साथ ही सभी जेलों में कैंटीन स्थापित करने की भी मांग की जाएगी। इसी दिन 20 दिसंबर को ही खाचरौद व तराना उपजेल में भी न्यास व महासभा द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा। उज्जैन जिला मुख्यालय के समान 20 दिसंबर के बाद समूचे म.प्र. के विभिन्न जिलों में इसी प्रकार के ज्ञापन सौंपे जाएंगे।  

Leave a reply