जगदगुरू शंकराचार्य श्री निश्चलानन्द सरस्वती महाराज का उज्जैन आगमन, संभागायुक्त, कलेक्टर एवं अन्य प्रबुद्धजनों ने सौजन्य भेंट की
उज्जैन । श्री गोवर्धन मठपुरी पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य श्री निश्चलानन्द सरस्वती महाराज सोमवार 17 दिसम्बर को प्रात: उज्जैन पहुंचे। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ ने शंकराचार्यजी का रेलवे स्टेशन पर अगवानी की। दोपहर में हरसिद्धी धर्मशाला में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अभिषेक दुवे, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके जोशी, श्री दिलीप गरूड़, सहायक प्रशासक श्री चन्द्रशेखर जोशी एवं प्रबुद्धजनों ने शंकराचार्यजी से सौजन्य भेंट की। मंगलवार 18 दिसम्बर को शंकराचार्य श्री निश्चलानन्द सरस्वती महाराज पूर्वाह्न 11.30 बजे हरसिद्धी धर्मशाला में आयोजित संगोष्ठी में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे महाकाल प्रवचन हॉल में धर्मपरायण जनता को प्रवचन देंगे। शंकराचार्य श्री निश्चलानन्द सरस्वती बुधवार 19 दिसम्बर को हरसिद्धी धर्मशाला में संगोष्ठी कार्यक्रम के बाद अपराह्न में इन्दौर के लिये प्रस्थान करेंगे।