top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा बाल हनुमान की बस से 20 क्विंटल पाॅलिथीन जब्त

बाबा बाल हनुमान की बस से 20 क्विंटल पाॅलिथीन जब्त


उज्जैन। उज्जैन नगर निगम ने  बड़ी कार्रवाई करते हुए देवासगेट बस स्टैंड से बाबा ट्रेवल्स की बस पर आई 20 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जब्त की। शहर में पॉलिथीन कैरी बैग प्रतिबंधित होने के बावजूद गुजरात के अहमदाबाद बड़ौदा से भारी मात्रा में यहां पॉलिथीन लाई जाती है। सूचना पर निगम अमले ने डेढ़ लाख रुपए की कीमत की पॉलिथीन जप्त कर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेज कर इसे नष्ट करा दिया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया की यह माल किसने मंगवाया था। गत माह भी इसी एरिया से 15 क्विंटल पॉलिथीन जप्त की गई थी।

Leave a reply