top header advertisement
Home - उज्जैन << देवास रोड पर गंभीर दुर्घटना, बिजली के खंभे से टकराई कार

देवास रोड पर गंभीर दुर्घटना, बिजली के खंभे से टकराई कार



उज्जैन। मंगलवार सुबह देवास रोड स्थित श्रीगंगा मिष्ठान एवं रेस्टोरेंट के सामने गंभीर दुर्घटना हो गई। तीन बत्ती चैराहे की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली का खंभी भी टेडा हो गया। हालाकि इसमे चालक को मामूली चोट पहुंची है। गनीमत रही कि बिजली का खंभी टेडा होकर पास में ही लगे टांसफार्मर से थोडी दूरी पर रूक गया। जिससे गंभीर हादसा टल गया।
सफेद रंग की टाटा इंडिगो क्रमांक एमपी 09 टीए 7484 मंगलवार सुबह करीब 11 बजे देवास रोड स्थित उज्जैन पब्लिक स्कूल चैराहे पर बिजली के खंभे से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के पहले कार बेहद तेज गति में थी जिसका चालक संभवत शराब के नशे में था। जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। दुर्घटना इतनी तेज थी कि टक्कर से बिजली का खंभी पूरी तरह टेडा हो गया। कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना के बाद घायल चालक को अस्पताल ले जाया गया। कार राम क्रपाल कुदेरिया के नाम से इंदौर आरटीओ में 2015 से रजिस्टर्ड है। मामले में माधव नगर पुलिस ने कार को क्रेन से हटवाकर थाने में जब्ती में ले लिया हैं।

Leave a reply