top header advertisement
Home - उज्जैन << मेयर ट्राफी वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में संगीत की धुन पर थिरकेंगी मांसपेशियां

मेयर ट्राफी वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में संगीत की धुन पर थिरकेंगी मांसपेशियां


 
महापौर ने किया मेयर ट्राफी का लोकार्पण
उज्जैन। नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित कार्तिक मेला अंतर्गत युवाओं के आकर्षण का केन्द्र पूर्व उप महापौर प्रेमनारायण यादव स्मृति मेयर ट्राफी वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन 21 दिसंबर शुक्रवार को कार्तिक मेला मंच पर शाम 5 बजे से किया जाएगा। स्पर्धा में प्रदान की जाने वाली मेयर ट्राफी का लोकार्पण महापौर मीना जोनवाल द्वारा किया गया। 
निगम महापौर मीना विजय जोनवाल ने बताया कि इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई, स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी एवं स्वस्थ संसार जिम के विशेष सहयोग से 3 लाख केश प्राईज वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा में गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, विदर्भ, मध्यप्रदेश के 150 से अधिक शरीर साधक एवं ऑफिशियल्स सहभागिता करेंगे। चैम्पियनशिप में कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के स्टार खिलाड़ी ठिठुरती सर्द हवाओं में व्यायाम से जोड़ने की प्रेरणा देंगे। चैम्पियनशिप के संयोजक एवं जनसंपर्क अधिकारी रईस निजामी ने बताया कि स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ शरीर साधक को 51 हजार केश प्राईज एवं मेयर ट्राफी से नवाजा जाएगा। स्व. जगदीशप्रसाद नारंग की स्मृति में 21 हजार का केश प्राईज एवं बेस्ट पोजर का खिताब प्रदान किया जाएगा। बेस्ट इम्प्रूव्हड बॉडी एवं मस्क्यूलर मेन के अलंकरण भी नवोदित शरीर साधकों के केश प्राईज के साथ वितरित किये जाएंगे। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं महासचिव अतीन तिवारी ने बताया कि इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के वजन विभाग के नियमों के अनुसार 10 वजन विभाग के शरीर साधकों में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वालो को 7 हजार, 6 हजार, 5 हजार, 4 हजार, 3 हजार के केश प्राईज एवं आकर्षक उपहार प्रदत्त किये जाएंगे। स्पर्धा हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, गजेन्द्र मेहता, भूपेन्द्रसिंह बैस, देवेन्द्र, जितेन्द्र कुशवाह, राजेश भारती रहेंगे।  

Leave a reply