11 जनवरी को होगा ठहाका सम्मेलन-19वां अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मान इस बार कपिल शर्मा को
ठहाका सम्मेलन में पधारने हेतु भगवान चिंतामण गणेश, बाबा महाकाल को दिया सबसे पहले न्यौता
उज्जैन। विश्व ठहाका दिवस 11 जनवरी को होने वाले अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में पधारने हेतु सबसे पहले ठहाका परिवार ने भगवान श्री चिंतामण गणेश एवं बाबा महाकाल को न्यौता दिया। इस वर्ष का 19वां अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मान अभिनेता कपिल शर्मा को दिया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन के संस्थापक डॉ. महेन्द्र यादव के साथ बाबा महाकाल एवं भगवान श्री चिंतामण गणेशको न्यौता देने ठहाका सम्मेलन परिवार के हरिसिंह यादव, ललित लुल्ला, मनोहर परमार, हनुमान शर्मा, महेन्द्र सेन, आशीष खंडेलवाल, राजेश श्रीवास, सत्यार्थ तिवारी, रोहित चौहान, मनोज तारानी, गोविन्द चांदवानी, महावीर जैन, शुभम अरोरा, प्रभात शर्मा, रितिक यादव पहुंचे। महेन्द्र यादव ने बताया कि नानाखेड़ा स्थित ठहाका कार्यालय से सुबह 11 से 5 तक आमंत्रण कार्ड प्राप्त किये जा सकते हैं।
ठहाका सम्मेलन के मंच पर 11 जनवरी को कपिल शर्मा अपने अंदाज में विशेष तैयारी के साथ ठहाका मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही देश के सुप्रसिध्द साहित्यकार, व्यंग्यकार, हास्य कवि, शायर, मिमिक्री कलाकार, स्टैंडअप, कॉमेडियन, हास्य कलाकार एवं फिल्म जगत के अभिनेता, अभिनेत्रियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। प्रतिवर्षानुसार महाकवि कालिदास की नगरी उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन का आयोजन भव्य पैमाने पर होने जा रहा है। आयोजन का यह 19वां वर्ष है जिसका शुभारंभ भी परंपरानुसार गधे को गुलाब जामुन खिलाकर किया जाएगा। ठहाका अदालत में जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर रोचक मुकदमे चलाए जाएंगे। वर्षभर जनचर्चा का विषय रहे महानुभावों को खसकाश्री एवं उजबकश्री जैसी अटपटी-चटपटी उपाधियों से नवाजा जाएगा। कलर्स चैनल एवं सोनी टीवी पर कॉमेडी नाइट विथ कपिल शर्मा एवं द कपिल शर्मा से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा ने छोटे पर्दे पर तो कामयाबी हासिल की ही साथ ही बड़े पर्दे पर जाने माने निर्देशक अब्बास मस्तान की फिल्म किस-किस से प्यार करू से बॉलीवुड में पदार्पण किया। इस फिल्म में इनकी चार हिरोइनें थी। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई एवं 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई। इसके बाद फिरंगी में भी अपने अभिनय की क्षमता से सबको प्रभावित किया। हाल ही में कपिल शर्मा कौन बनेगा करोड़पति के फाइनल में अमिताभ बच्चन के साथ अतिथि बनकर आए थे। 23 दिसंबर से सोनी टीवी पर कपिल शर्मा पुनः अपना नया शो लेकर आ रहे हैं। इनकी व्यंग्य शैली, हाजिर जवाब और आसुविनोद की है।
डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि सन् 2001 से शुरू हुआ ठहाका सम्मेलन आज उज्जैन में अपनी पहचान बना चुका है। यह हास्य व्यंग्य का अनुठा साहित्यिक आयोजन है, जो अपनी विशिष्ट शैली एवं अनोखे प्रस्तुतिकरण के कारण संपूर्ण देश में अपनी पहचान बना चुका है। साथ ही इंटरनेट एवं सोशल मीडिया की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय हो चुका है।