top header advertisement
Home - उज्जैन << अब तक नहीं जले नगर निगम के अलाव, ठंड से मर रहे लोग

अब तक नहीं जले नगर निगम के अलाव, ठंड से मर रहे लोग


 
कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने दी चेतावनी- अब कोई मौत हुई तो प्रशासन जिम्मेदार
उज्जैन। कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा न तो चौराहो पर अलाव जलाये जा रहे हैं और न ही सड़क पर सोने वालों की समुचित व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में सड़क पर गुजारा करने वाले लोग ठंड के कारण मौत के आगोश में समा रहे हैं। 
शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने बताया कि नगर निगम तथा जिला प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली के कारण लोगों की ठंड से मौत हो रही है। रवि राय ने मांग की है कि प्रशासन जल्द ही गरीब तथा सड़क पर जीवन जीने वालों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं करें। साथ ही चेतावनी भी दी कि अब यदि ठंड से कोई मौत हुई तो इसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी। साथ ही कांग्रेस प्रशासनिक कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगी। 

Leave a reply