top header advertisement
Home - उज्जैन << राम के बिना दुनिया की कल्पना नहीं, दुनिया में सुरक्षा की एक ही गारंटी भगवान श्रीराम-ब्रजकिशोर भार्गव

राम के बिना दुनिया की कल्पना नहीं, दुनिया में सुरक्षा की एक ही गारंटी भगवान श्रीराम-ब्रजकिशोर भार्गव


 
विहिप एवं बजरंग दल ने निकाली संकल्प शौर्य यात्रा-हजारों लोग भगवा ध्वज फहराते निकले
हमने अपने लिए बड़े-बड़े महल बनवा लिये लेकिन भगवान श्रीराम आज भी तिरपाल में-शांतिस्वरूपानंद
उज्जैन। राम के बिना इस दुनिया की कल्पना नहीं, दुनिया में सुरक्षा की एक ही गारंटी है, भगवान श्रीराम। राम मंदिर बनेगा तभी राज्य आएगा। इतिहास गवाह है किसी हिंदू ने कभी किसी मस्जिद, दरगाह को नहीं तोड़ा लेकिन बाबर ने अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर न सिर्फ तोड़ा बल्कि मंदिर की जमीन पर बाबरी मस्जिद बनाई। हमने वचन दिया था रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, अब हम संकल्प लेते हैं रामलला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे। 
उक्त बात विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के संकल्प को लेकर रविवार को निकाली गई संकल्प शौर्य यात्रा से पूर्व गोपाल मंदिर पर आयोजित सभा में विहिप के मालवा प्रांत के संगठन मंत्री ब्रजकिशोर भार्गव ने मुख्य वक्ता के रूप में कही। विहिप के जिला अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला के अनुसार दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुई सभा महामंडलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानन्द के सानिध्य में हुई। इस दौरान मंच पर महेश तिवारी, लक्ष्मीनारायण शास्त्री महाराज, नारायण सिंह जिला उपाध्यक्ष, वासुदेव पण्डिया विभाग संगठन मंत्री मौजूद रहे। संचालन विहिप जिला मंत्री मनीष रावल ने किया। सभा को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंद महाराज ने कहा कि हमने अपने लिए बड़े-बड़े महल बनवा लिये लेकिन भगवान श्रीराम आज भी तिरपाल में हैं। इस विधानसभा चुनाव में साबित हो गया कि जिसने राम मंदिर को अपने एजेंडे से बाहर कर दिया राम भक्तों ने उसे सरकार से बाहर कर दिया। 2019 चुनाव के पहले ही हमें राम मंदिर का रास्ता साफ करना होगा, केन्द्र सरकार के समक्ष अपनी बात बुलंदी से रखनी होगी। हम शांतिपूर्ण तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब जनाक्रोश भी होगा तो वह राम मंदिर निर्माण के लिए होगा। अशोक जैन चायवाला ने बताया कि गोपाल मंदिर पर आयोजित सभा में हनुमान चालीसा का पाठ, भजन भी हुए। सभा के बाद शौर्य यात्रा निकाली गई जो गोपाल मंदिर से पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल मंदिर चौराहा, बड़ा गणपति होकर हरसिद्धि मंदिर चौराहा पर समाप्त हुई। यात्रा में हजारों लोग भगवा ध्वज फहराते तथा गदा घूमाते हुए निकले। 

Leave a reply