मानस भवन में गीता जयंती महोत्सव
उज्जैन। वल्लभाचार्य महाप्रभु संप्रदाय के षष्ठपीठाधीश्वर गो. वल्लभराय महाराज आज सोमवार अपरान्ह 3 बजे क्षीरसागर स्थित मानस भवन में प्रतिवर्षानुसार दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
शुभारंभ सत्र में दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक वल्लभराय महाराज श्रीमद् भगवत गीता की दार्शनिकता तथा उसके जीवन संदेश पर सारगर्भित प्रवचन भी देंगे। डॉ. दिनेश सुखनंदन जोशी, राधेश्याम पाटीदार, मनमोहन मंत्री, अमृतलाल अमृत, पं. संजय व्यास, संजय बजाज, ज्ञानू भूतड़ा, प्रदीप वैद्य, धिरीश पारिख, मनु भाई, राजेन्द्र नागर ने धर्मप्राण वैष्णवजनों से पूज्य महाराजश्री के प्रवचन का लाभ लेने का अनुरोधकिया है।