जिला स्तरीय मॉनीटरिंग समिति का गठन
उज्जैन । मप्र राज्य मुकदमा प्रबंधन नीति-2018 की कंडिका 15.1 के अन्तर्गत कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिला स्तरीय मॉनीटरिंग समिति का गठन किया है। मॉनीटरिंग समिति के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रहेंगे। समिति में सदस्य पुलिस अधीक्षक, लोक अभियोजक तथा शासकीय अधिवक्ता, उप संचालक अभियोजन अधिकारी रहेंगे। समिति में सदस्य सचिव कलेक्टर कार्यालय की व्यवहारवाद शाखा के प्रभारी अधिकारी रहेंगे। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जिला विधिक सहायता अधिकारी होंगे। गठित समिति का क्रियान्वयन के नोडल अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर रहेंगे। मप्र राज्य मुकदमा प्रबंधन नीति-2018 के परिपालन में समिति की प्रत्येक माह में कम से कम एक बार बैठक आयोजित की जाकर शासन के दिशा-निर्देश अनुसार कार्यवाही की जाकर उचित निर्णय लिया जायेगा।