250 से ज्यादा युवक-युवतियों ने मंच से परिचय देकर ढूंढा जीवन साथी
उज्जैन। परिचय सम्मेलन आज की आवश्यकता है, एक साथ सैकड़ों रिश्ते एक ही स्थान पर देखने का एक मात्र साधन परिचय सम्मेलन ही है। अग्रवाल समाज इस तरह के आयोजन कर निश्चित ही पुण्य का कार्य कर रहा है। इस तरह के सम्मेलन से समाज को एक नई दिशा मिलती है।
उक्त उद्गार पूर्व मंत्री और विधायक पारस जैन ने अग्रवाल जैसीज द्वारा आयोजित तृतीय अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर एक हजार से ज्यादा युवक-युवतियों के परिचय की पुस्तिका मधुर मिलन का विमोचन भी किया गया। प्रारंभ में अतिथियों ने महाराजा अग्रसेनजी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। शिप्रा तट स्थित शगुन गार्डन में आयोजित सम्मेलन में शनिवार को प्रथम दिन 150 युवतियों और 100 युवाओं ने मंच से अपना परिचय देकर अपने लिए योग्य जीवनसाथी को तलाशा। संयोजक विजय अग्रवाल ने बताया कि पूरे देश से आए युवक-युवतियों ने मंच से न सिर्फ अपना परिचय दिया बल्कि भावी जीवन साथी कैसा हो, इस पर भी ध्यानाकर्षित करवाया। मंच से एक ऐसी युवती ने भी अपना परिचय दिया जो जन्म से नेत्रहीन है, समाज ने उसे आश्वस्त किया कि यदि यह संबंध यहां तय होता है तो अग्रवाल जैसीज उसके विवाह का भी खर्च उठाएगा। परिचय सम्मेलन स्थल पर पंडित से लेकर समन्वय कक्ष तक की व्यवस्था थी। समन्वय के द्वारा रिश्ते तय करवाने का काम अशोक सिंहल, महेश अग्रवाल, डॉ. सचिन गोयल, धर्मेन्द्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, जगदीश गोयल, नरेन्द्र गुप्ता, अर्पित अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, महेश जैन, राजेन्द्र मित्तल, राजेन्द्र ब्रोकर, आलोक, सुनील, रामबाबू गोयल, अमित भाई, प्रतीक बंसल, सरोज अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, नीलम मित्तल, संध्या अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, रेखा गुप्ता, अनुराधा सिंहल द्वारा किया जा रहा था।