top header advertisement
Home - उज्जैन << अभा पुजारी महासंघ ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेजा बधाई पत्र

अभा पुजारी महासंघ ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेजा बधाई पत्र



उज्जैन। म.प्र. के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ को अभा पुजारी महासंघ के संस्थापक महेश पुजारी ने बधाई पत्र भेजते हुए भगवान महाकालेश्वर का शुभआशीष की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि कमलनाथ के नेतृत्व में हर व्यक्ति सुखी व समृध्द रहेगा। साथ ही कामना की कि अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के 12 हजार पुजारी परिवार की लंबित मांगों पर भी आपकी सरकार सहानुभूति पुर्ण विचार करेगी। आपके वचनपत्र में गुरू शिष्य परंपरा एवं मंदिरों की वंश परंपरा स्थापित होगी।

Leave a reply