top header advertisement
Home - उज्जैन << नेवरे को राष्ट्रीय कला कौस्तुभ, मलिक तथा बलवंत को राष्ट्रीय अभ्युदय सम्मान

नेवरे को राष्ट्रीय कला कौस्तुभ, मलिक तथा बलवंत को राष्ट्रीय अभ्युदय सम्मान


 
उज्जैन। कलावर्त न्यास द्वारा 21 से 24 दिसंबर तक आयोजित 23वें अंतरराष्ट्रीय कला समारोह के अवसर पर न्यास द्वारा प्रदान किये जाने वाले विशिष्ट कला सम्मान कला कौस्तुभ सम्मान से इस वर्ष नागपुर के वरिष्ठ चित्रकार रघु नेवरे को तथा युवा चित्रकारों को प्रदान किया जाने वाला राष्ट्रीय अभ्युदय सम्मान नईदिल्ली के रंजन मलिक एवं पुणे के राहुल बलवंत को सम्मिलित रूप से प्रदान किया जाएगा। न्यास के सचिव पवन गरवाल ने बताया कि सम्मानित कलाकारों को कलापर्व के शुभारंभ दिवस पर विशिष्ट अलंकरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा। 

Leave a reply