top header advertisement
Home - उज्जैन << 19 वर्ष सरहदों पर सेवा देकर लौट रहे सैनिक के सम्मान में आज शौर्य यात्रा

19 वर्ष सरहदों पर सेवा देकर लौट रहे सैनिक के सम्मान में आज शौर्य यात्रा


 
उज्जैन। 19 सालों से भी अधिक समय तक देश की सरहदों तथा भूटान में रहकर भारत मां की रक्षा का अपना दायित्व पूर्ण कर लौटने वाले उज्जैन के दिनेश गोस्वामी के सम्मान में आज रविवार सुबह 11.30 बजे रेलवे स्टेशन से शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। 
दिनेश गोस्वामी कारगिल युध्द के समय सेना में सैनिक के रूप में भर्ती हुए थे। प्रमोशन के बाद वे लांस नायक, नायक बने तथा हवलदार की पोस्ट से रिटायर हुए। कई कठिन और विपरीत परिस्थितियों का सामना कर पंजाब, जम्मू कश्मीर, लद्दाख-लेह, अमरनाथ यात्रा, वैष्णोदेवी यात्रा, आतंकवादी क्षेत्र पुुंछ-राजौरी में भी अपने कर्तव्य को पूरा किया। साथ ही गोस्वामी द्वारा लगभग 3 वर्ष भारत से बाहर भूटान में भी सेवाएं दी गई। महेश गिरी ने बताया कि भारतीय सेना में रहकर अपने शौर्य और साहस से देश एवं विदेश में अपने माता-पिता और उज्जैन का नाम रोशन कर अपने गृहनगर उज्जैन लौट रहे दिनेश गोस्वामी के स्वागत में शौर्य यात्रा का आयोजन शहर की देशप्रेमी जनता द्वारा किया जा रहा है। यात्रा रविवार सुबह 11.30 बजे रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई ढांचा भवन स्थित निवास पर पहुंचेगी। यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्वागत कई सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा किया जाएगा।

Leave a reply