लक्ष्य के अनुसार उत्पादन हो रहा है, आचार संहिता के चलते डिमांड कम हुई हैं, रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा ताकि उत्पादन अधिक हो सके--- केन्द्रीय मंत्री
लक्ष्य के अनुसार उत्पादन हो रहा हे आचार संहिता के चलते तीन राज्यों में स्वाभाविक रूप से मांग कम हुई हे जो माल बना है वह हमारे पास हे परन्तु 10 कर्मचारी अभी कम हे यह बात केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने कही। वे उज्जैन में एलिम्को इकाई का अवलोकन करने के लिए पहुंचे थे।
केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत आज उज्जैन के मानपुरा गाँव में एलिम्को इकाई का अवलोकन करने पहुंचे थे जहा उन्होंने इकाई का अवलोकन किया इस दौरान इकाई के अधिकारी और कर्मचारियों से श्री गेहलोत ने बात की और स्टॉक के बारे में जाना इस दौरान उन्होंने कहा की चुनाव आँचर संहिता के चलते लम्बे समय से यंहा आ नहीं पाया था और आज आकर कार्यो का निरिक्षण कीया है। अचार संहिता के चलते तीन राज्यों में माल की डिमांड कम हुई जिसके चलते हमारे पास प्रायप्त माल रखा हे वही कर्मचारियों के 10 पद अभी रिक्त हे जिनमे 4 - 5 वेल्डर के पद रिक्त हे और 4 - 5 फीडर के पद रिक्त हे और एक दो और पद रिक्त हे में आपके माध्यम से अनुरोध करना चाहूंगा की इस प्रकार के जो योग्य लोग हे वो आवेदन करे ताकि जो रिक्त पद हे उन्हें भरा जा सके और ये एलिम्को की यह ब्रांच फुल फ्लेस में अपना काम करने लगे इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कहा की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 2 लाख वाले कर्ज माफ़ी और एट्रोसिटी एक्ट के कारण आयी है और अगर सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो हम मजबूत विपक्ष की भूमिका के लिए तैयार है , उन्होंने ये भी कहा की कांग्रेस ने ऐसे वादे किये है पुरे करने में असमर्थ रहेंगे। १० दिन में कर्जा माफ़ बेरोजगारी भत्ता हमारी यही अपेक्षा है की कांग्रेस वादे पुरे करेंगी। पहले भी कई बार वादे किये जो पूरे नहीं हुए , पेंशन में भी वर्द्धि करने का निर्णय किया है लेकिन कैसा पूरा करेंगे जो इन्होने वचन पत्र में कहा हे हम उसे पूरा कराने का काम करेंगे