अग्रवाल समाज का दो दिवसीय युवक-युवति परिचय सम्मेलन आज से
देशभर से आए युवक-युवतियां आज तलाशेंगे अपना जीवन साथी
उज्जैन। श्री अग्रवाल जेसीज द्वारा आयोजित दो दिवसीय तृतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन क्षिप्रा तट स्थित शहनाई गार्डन में आज 15 दिसंबर से प्रारंभ होगा। मंच पर जिला जज, डॉक्टर, इंजीनियर और व्यापारी के साथ साथ कुशल गृहणि के साथ इंटीरियर डेकोरेटर, पाक कला और चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने वाली युवतियां अपने लिए वर-वधु का चयन करने हेतु अपना परिचय देंगी, मंच से यह सभी अपनी विशेष योग्यता पर ध्यानाकर्षण कराएंगे और अपने लिए जीवन साथी तलाश करेंगे।
जेसीज के संयोजक विजय अग्रवाल ने बताया कि 15 एवं 16 दिसंबर को होने वाला परिचय सम्मेलन आज प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा जो शाम 7 बजे तक चलेगा। परिचय सम्मेलन में गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, उड़ीसा, दिल्ली, मुंबई सहित देशभर के अनेक प्रांतों से प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। सम्मेलन के पहले सत्र में समाज में युवतियों की घटती संख्या को लेेकर चिंतन और आने वाले समय में आने वाली परेशानियों के निदान का रास्ता खोजा जाएगा। परिचय सम्मेलन स्थल पर मौजूद 50 से अधिक वरिष्ठ रिश्ते तय करवाने में समन्वयक की भूमिका में रहेंगे। इस टीम में सरोज अग्रवाल, जयकिशन अग्रवाल,अशोक सिंहल, महेश अग्रवाल, जगदीश गोयल, महेश जैन, धर्मेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, नरेन्द्र गुप्ता, अर्पित अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अजीत मंगलम, डॉ. सचिन गोयल, नीलम मित्तल, संध्या अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रेखा गुप्ता, रंजीता अग्रवाल, अनिता मंगलम प्रमुख हैं। इसके अलावा 15 अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं जो भोजन, आवास, कम्प्यूटर पत्रिका मिलान, मंच, परिचय संचालन आदि का कार्य देखेंगी। सम्मेलन स्थल पर पंजीकृत युवक-युवतियों के परिचय की पुस्तिका मधुर मिलन का विमोचन भी होगा।