top header advertisement
Home - उज्जैन << निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में हुआ 150 बच्चों का नेत्र परीक्षण

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में हुआ 150 बच्चों का नेत्र परीक्षण



उज्जैन। सीएचएल हॉस्पिटल एवं आईसीआईसीआई लोंबार्ड के सहयोग से शुक्रवार को फाजलपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय के बच्चों के लिए पूर्णतः निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 150 से अधिक बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया।
सीएचएल हॉस्पिटल के डॉ. जितेंद्र रायकवार ने बताया कि नेत्र शिविर में सीएचएल हॉस्पिटल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रुति कोचर द्वारा परीक्षण किया गया जिसमें आंखों की जांच एवं चश्मे का वितरण किया गया। शिविर में आईसीआईसीआई लोंबार्ड बैंक के शशांक भार्गव, जसवीर सिंह, गणेश सिंह, कपिल जैन, कमल ठाकुर, अनुराग सोनी, कृष्णा पाल, नागेंद्र परिहार, अमित गुप्ता, दीपक नागर, मोहम्मद शाहनवाज, अमित घोड़े, चंदना चक्रवर्ती सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यालय के बच्चों को प्रमाण पत्र एवं लंच बॉक्स वितरण किया गया।

Leave a reply