सिसौदिया तथा आंजना बने युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव
उज्जैन। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी तथा विधायक जीतू पटवारी द्वारा आगामी संगठनात्मक चुनाव तक मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पद पर उज्जैन के वैभवसिंह सिसौदिया तथा जीतू आंजना को नियुक्त किया है।
संदीप बनेठिया के अनुसार सिसौदिया एवं आंजना तुरंत अपने कार्य प्रारंभ करेंगे तथा समय-समय पर अपने कार्य एवं गतिविधियों से प्रदेश कार्यालय को अवगत कराते रहेंगे। साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का हाथ मजबूत करेंगे।