top header advertisement
Home - उज्जैन << दो दिवसीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 15 एवं 16 दिसंबर को

दो दिवसीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 15 एवं 16 दिसंबर को



बेटी बचाने के विशेष सत्र से शुरू होगा सम्मेलन-देश विदेश से आई प्रविष्टियां
उज्जैन। श्री अग्रवाल जैसीस के तत्वावधान में अखिल भारतीय तृतीय अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 15 एवं 16 दिसंबर को क्षिप्रा तट स्थित शहनाई गार्डन में होगा। परिचय सम्मेलन में नवदंपत्तियों को बेटी बचाने का संकल्प दिलाये जाने हेतु एक विशेष सत्र भी रहेगा। सम्मेलन में जिला जज से लेकर डॉक्टर, इंजीनियर, व्यवसायी, विदेश में उच्च स्तरीय नौकरी करने वालों से लेकर सामान्य उम्मीदवारों का परिचय मंच से दिया जाएगा। सम्मेलन में मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, उड़ीसा के साथ विदेश में रहने वाले युवक-युवतियों की प्रविष्टियां भी आई हैं।
विजय अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन में अब तक एक हजार से ज्यादा विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय हेतु पत्रिका मधुर मिलन का प्रकाशन किया जा रहा है। सम्मेलन में एक विशेष सत्र में नवदंपत्तियों को बेटी बचाने, बेटी बढ़ाने का संकल्प दिलाया जाएगा। क्योंकि समाज में बेटियों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है। परिचय सम्मेलन में आई प्रविष्टियों में भी युवतियां कम और युवक ज्यादा हैं। समाज के वरिष्ठजन इस हेतु विशेष कार्ययोजना बना रहे हैं। 
50 समन्वयक करेंगे रिश्ते तय करने में मदद
परिचय सम्मेलन में 50 समन्वयक रहेंगे जो परिचय सम्मेलन में सबसे अहम भूमिका निभाएंगे। समन्वयक रिश्ते तय करवाने का काम करेंगे। इस समिति में नीलम मित्तल, संध्या अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रेखा गुप्ता, रंजीता अग्रवाल, अनिता मंगलम, सरोज अग्रवाल मुख्य भूमिका में रहेंगे। 
कम्प्यूटर पंडित रहेंगे मौजूद
सम्मेलन स्थल पर कम्प्यूटर पंडित मौजूद रहेंगे जो जन्म पत्रिका का मिलान कर विवाह प्रस्तावों को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। 
20 वार्ता कक्षों का होगा निर्माण
सम्मेलन स्थल पर 20 वार्ता कक्ष बनाए जा रहे हैं जहां युवक-युवतियां आपस में परिचय और बात कर संबंध जोड़ने की दिशा में काम करेंगे। वार्ताकक्ष में जयकिशन अग्रवाल, अशोक सिंहल, महेश अग्रवाल, अजीत मंगलम, जगदीशचंद्र गोयल, महेश जैन, धर्मेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, नरेन्द्र गुप्ता, अर्पित अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, डॉ. सचिन गोयल मौजूद रहकर परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक रिश्ते तय करवाने में सहयोग करेंगे। 

Leave a reply