top header advertisement
Home - उज्जैन << तलाशे जौहर का आयोजन 15 दिसंबर को, उज्जैन संभाग के पंजीकृत शायर ले सकेंगे हिस्सा

तलाशे जौहर का आयोजन 15 दिसंबर को, उज्जैन संभाग के पंजीकृत शायर ले सकेंगे हिस्सा


 
उज्जैन। म.प्र. उर्दू अकादमी द्वारा सभी संभागीय मुख्यालयों पर नए रचनाकारों की खोज के लिए ‘तलाशे जौहर’ का आयोजन किया जा रहा है। 
डिवीजनल कॉर्डिनेटर सुनील गाइड के अनुसार उज्जैन संभाग का यह कार्यक्रम कालिदास अकादमी के अभिनव नाट्यगृह में 15 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है जिसमें उज्जैन संभाग के पंजीकृत शायर हिस्सा लेंगे। उर्दू अकादमी उज्जैन संभाग ने सभी पंजीकृत शायरों से तलाशे जौहर में हिस्सा लेने की अपील की है।  

Leave a reply