top header advertisement
Home - उज्जैन << 209 बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, बांटे स्वेटर

209 बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, बांटे स्वेटर



उज्जैन। लायंस क्लब सुरभि द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर नीलगंगा प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें 209 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ परीक्षण शिविर में क्लब अध्यक्ष डॉ. सतिंदर कौर सलूजा एवं डॉ. अखिलेश गुप्ता द्वारा 209 बच्चों का परीक्षण किया गया और बच्चों को स्वेटर भी वितरण किए गए। इस सेवा गतिविधि में लायन माला अग्रवाल, मिथिलेश गर्ग, वीणा मित्तल, पिंकी अग्रवाल, वसंता सोलंकी, सुषमा अग्रवाल मौजूद थी। इसी श्रंखला में रीजन यात्रा की सेवा गतिविधि अंतर्गत शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय ऋषि नगर में 100 स्वेटर छात्र-छात्राओं को लायन चलो गिरीश जायसवाल की उपस्थिति में भेंट किये। लायंस क्लब उज्जैन सुरभि ने ठंड के मौसम को देखते हुए शासकीय कन्या विद्यालय नलिया बाखल में 50 सीटर तथा नीलगंगा शासकीय प्राथमिक विद्यालय में भी 50 स्वेटर वितरण किए गए।

Leave a reply