धर्मेंद्र फैंस क्लब का म्यूजिकल शो ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ 15 को
उज्जैन। शौकिया सिंगर्स के समूह धर्मेंद्र फैंस क्लब का म्यूजिकल शो ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ 15 दिसम्बर को कालिदास संस्कृत अकादमी के पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल में होगा, जिसमें शहर के उभरते गायक प्रस्तुति देंगे।
धर्मेन्द्र के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ शाम 6.30 बजे पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग बीके शर्मा और संगीत गुरु पंडित उमेश भट्ट के आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम के निर्देशक मनोहर रांगी ने बताया अशोक पंवार, केएन शर्मा, अभिषेक वैद, राकेश चौहान, धीरज गोमे, शैलेन्द्र वर्मा, अंजनेश शर्मा, यश वर्मा, हर्ष वर्मा, शोभा सक्सेना, अलका शर्मा, अदिति आनंद निगम, कादम्बरी कल्याणे, स्वाति झा द्वारा धर्मेंद्र पर फिल्माए गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।