top header advertisement
Home - उज्जैन << 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का मीजल्स रूबेला का टीकाकरण किया जायेगा

9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का मीजल्स रूबेला का टीकाकरण किया जायेगा


 

जिला स्तरीय बैठक 14 दिसम्बर को होगी

    उज्जैन । राज्य शासन के निर्देश अनुसार जनवरी-2019 में प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन जिले में भी अभियान चलाकर 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का मीजल्स रूबेला का टीकाकरण किया जायेगा। अभियान चलाकर स्कूलों एवं आंगनवाड़ी में बच्चों को टीकाकरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक 14 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय ने दी।

    सीएमएचओ डॉ.एमएल मालवीय ने जानकारी दी कि उज्जैन जिले में 2085 शासकीय, 998 प्रायवेट स्कूलों तथा 2104 आंगनवाड़ी केन्द्रों में लगभग 5 लाख 28 हजार से अधिक बच्चों का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य रखा है। अभियान में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत, आयुष, आदिम जाति कल्याण, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि का सहयोग लेकर बच्चों को टीका लगाया जायेगा। वर्तमान में मीजल्स का पहला टीका 9 से 12 माह के बीच एवं दूसरा टीका 16 से 24 माह के बीच लगाया जा रहा है। इस अभियान के पश्चात मीजल्स रूबेला का टीका दिया जाना प्रारम्भ किया जायेगा।

 

Leave a reply