मौनतीर्थ पर गूंजा भजो रे भैया, राम गोविंद हरि
मौनतीर्थ पर इंदौर की शोभा चौधरी ने दी भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति
उज्जैन। श्रीश्री मौनीबाबा की पावन जयंती महोत्सव पर श्री मौनतीर्थ पीठ गंगाघाट पर मंगलवार रात इंदौर की शोभा चौधरी द्वारा गायन की प्रस्तुति दी
गई। भजो रे भैया, राम गोविंद हरि, प्रभु तुम चंदन हम हरि, रघुपति राघव राजा राम जैसे गीतों से शोभा चौधरी ने भक्तिमय माहौल उत्पन्न किया। मौनतीर्थ पीठ जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ संत सुमनभाई द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तबले पर जयंत कोरान्ने, धवल परिहार ने तथा हारमोनियम पर डॉ. विवके बंसोड़ संगत की। छह शिष्याओं दीक्षा सुपेकर, उर्वी चिकोड़ीकर, मानवी भंवर, संदली पंडित, सायली विंचुलकर, कृतिका मुले, निष्ठा दुचक्के के साथ शोभा चौधरी ने गायन की
प्रस्तुति दी। शोभा चौधरी की प्रारंभिक शिक्षा वर्धा में हुई। वे माधवराव जोशी, पं. वामनराव, पं. बालासाहब पूंछवाले, पद्मभूषण पं. सीआर व्यास, विदुषी गिरिजादेवी की शिष्या हैं। प्रस्तुति देने हेतु मंच पर उपस्थित सभी का सम्मान गौरी शर्मा तथा डॉ. अर्चना सुमन ने किया। संचालन कैलाश विजयवर्गीय ने किया एवं आभार भारत भूषण शर्मा ने माना। दीपक राजवानी ने बताया कि आज रात 8 बजे प्रतिभा रघुवंशी के निर्देशन में कथा नदियों की प्रस्तुति दी जाएगी।