हनुमानजी को दलित कहना भाजपा को पलीता लगा गया
उज्जैन। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो संत भी हैं। जिन्हें हिंदू सनातन धर्म की रक्षा करना चाहिये वहीं व्यक्ति हिंदू सनातन धर्म को नुकसान देता है तथा भगवान को भी जिनकी कोई जात नहीं होती उन्हें जात में बांटकर धर्म को क्षति पहुंचाते हुए हनुमानजी को दलित कहना भाजपा को नुकसानदेह साबित हुआ।
हनुमानजी दलित नहीं हुए है लेकिन हनुमानजी ने भाजपा का पलीता बना दिया। अभा युवा ब्राह्मण के संस्थापक महेश पुजारी ने हनुमानजी को दलित कहने पर योगी आदित्यनाथ को शास्त्रार्थ करने की भी चुनौती दी थी। पुजारी ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां भगवान की व्यवस्थाओं एवं श्रध्दा के साथ छेड़छाड़ न करें। हनुमानजी चिरंजीव देवता है जो सबका कल्याण करते हैं। लेकिन जो उनकी शक्ति और भक्ति को चैलेंज करेगा उसका हश्र वर्तमान में भाजपा के समान होगा। पुजारी ने आगे कहा कि भगवान हनुमानजी, रामजी, कृष्ण और महामृत्युंजय शिव के साथ गंदी राजनीति न करें। पुजारी ने कहा राममंदिर का निर्माण भाजपा नहीं कर पाएगी। ऐसा लगता है कि मंदिर का निर्माण कांग्रेस के हाथों ही संभव हो सकता है। अभा युवा ब्राह्मण समाज के संस्थापक ने यह भी भविष्यवाणी की है कि तीन राज्यों में हनुमानजी ने पटकनी दी है इसी प्रकार योगी आदित्यनाथ को भी पटकनी देंगे।