अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन का नाम रोशन करने वाली गायत्री तोमर का अभिनंदन
उज्जैन। मंगोलिया की राजधानी उलन बतर में हुई एशियन क्लासिक पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 4 स्वर्ण पदक प्राप्त कर उज्जैन का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित लौटी शहर की महिला पॉवर लिफ्टर गायत्री तोमर का ग्यारसी जरिया, राजेश पारीख, गेंदालाल जरिया एवं विक्रम स्पोर्ट्स यूनिटी उज्जैन द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में गायत्री तोमर का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेंद्र मालवीय, विजय वाली, महेंद्र कटिआर, वरिष्ठ समाजसेवी हीरालाल जरिया उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन विक्रम स्पोर्ट्स यूनिटी के संरक्षक फूलचंद जरिया ने किया। उल बतर में हुई एशियन क्लासिक पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में एशिया के कई देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें उज्जैन की गायत्री तोमर ने 84 वजन वर्ग में 4 स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।