top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री मौनतीर्थ पीठ पर हुई सरोद वादन की प्रस्तुति

श्री मौनतीर्थ पीठ पर हुई सरोद वादन की प्रस्तुति


 
उज्जैन। श्रीश्री मौनीबाबा की जयंती महोत्सव के अंतर्गत सोमवार रात श्री मौनतीर्थ गंगाघाट पर डॉ. ऋचा बेड़ेकर द्वारा सरोद वादन की प्रस्तुति दी गई। 
जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी के अनुसार मानस भूषण संत सुमनभाई एवं डॉ. अर्चना सुमन के सानिध्य में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में संत-महात्माओं के साथ संगीत प्रेमी पहुंचे। 5 दिवसीय सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह महोत्सव की कड़ी में आज मंगलवार को शोभा चौधरी द्वारा गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। 

Leave a reply