top header advertisement
Home - उज्जैन << नाग दीपावली के उपलक्ष्य में भंडारा कल

नाग दीपावली के उपलक्ष्य में भंडारा कल



उज्जैन। नाग दीपावली के उपलक्ष्य में 12 दिसंबर बुधवार शाम 5 बजे महावीर नगर बावड़ी पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 
मोती भाटी के संयोजकत्व में प्रतिवर्ष नाग दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले भंडारे का यह छठा वर्ष है। अतिथि के रूप में बटुकशंकर जोशी, महेश सोनी, विवेक गुप्ता उपस्थित रहेंगे। हजारीलाल भाटी, राधेश्याम पायलिया, राजेन्द्र सांखला, रामचंद्र पांचाल, रमेश राठौर, कैलाश बामणिया, कैलाश भैया मंडपवाले, राधेश्याम राठौर, धर्मेंद्र भाटी पत्रकार, वीरेंद्र भैया, जितेंद्र नागोरा, आकाश सांखला, प्रतिक ठाकुर, गजेंद्र मारोठिया, कृष्णलाल भाटी, चिंतामन भाटी, वीरेंद्र सोलंकी, रामचंद्र पांचाल, महेश राठौड़, जीतू नागोरा, मनीष भाटी, सतीश भाटी, जीतू भाटी, विवेक गुप्ता, सुरेश काले सहित मोती भाटी मित्र मंडली ने शहर वासियों से भंडारे में आकर नाग देवता की प्रसादी ग्रहण करने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply