मतगणना स्थल पर मीडिया सेन्टर जाने के लिये पृथक प्रवेश व्यवस्था, मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित होगा
उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन-2018 के अन्तर्गत मतगणना मंगलवार 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय उज्जैन में की जायेगी। मतगणना के कव्हरेज के लिये समुचित व्यवस्था की गई है। इंजीनियरिंग कॉलेज के विश्वैश्वरैया हॉल में मीडिया सेन्टर बनाया गया है। मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मी अपना मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। उनके मोबाइल रखने की व्यवस्था मीडिया सेन्टर पर रहेगी। मतगणना स्थल पर मीडिया सेन्टर तक आने के लिये जिला प्रशासन के द्वारा प्रवेश की व्यवस्था इंजीनियरिंग कॉलेज रोड के कैंटिन के सामने से होकर इंडियन ओवरसीज के सामने से होते हुए मीडिया सेन्टर रहेगी। पत्रकारों को कव्हरेज की सुविधा के लिये मतगणना कक्ष में ‘मीडिया लाइन’ बनाई गई है, जहां से वे सुविधापूर्वक फोटो/वीडियो कव्हरेज कर सकेंगे। पत्रकारगण 5-5 के समूह में मतगणना स्थल तक जा सकेंगे तथा अपने फोटो व वीडियो कैमरे साथ ले जा सकेंगे। पत्रकारों के टूव्हीलर की पार्किंग व्यवस्था इंडियन ओवरसीज बैंक के सामने के ग्राउण्ड में रहेगी।