top header advertisement
Home - उज्जैन << सातों विधानसभा क्षेत्रों के 1777 पोलिंग बूथों की चक्रवार मतगणना होगी

सातों विधानसभा क्षेत्रों के 1777 पोलिंग बूथों की चक्रवार मतगणना होगी


 

    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन की मतगणना मंगलवार 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से होगी। मतगणना में सर्वाधिक 21 राउण्ड विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में और सबसे कम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में 16-16 राउण्ड होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में 18, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में 18, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में 19, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में 19 राउण्ड होंगे।

 

Leave a reply