top header advertisement
Home - उज्जैन << केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में विधिक साक्षरता कार्यक्रम सम्पन्न

केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में विधिक साक्षरता कार्यक्रम सम्पन्न


 

    उज्जैन । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार उज्जैन जिला सत्र एवं न्यायाधीश श्री आरके वाणी के मार्गदर्शन में सोमवार 10 दिसम्बर को केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पदमेश शाह ने बन्दियों के अधिकार तथा मानव अधिकार के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। मण्डल अभिभाषक संघ के श्री प्रमोद चौबे, जिला संयोजक श्रीमती नूतन जैन, मानव अधिकार आयोग के बीएल शर्मा, श्री शेखर श्रीवास्तव, श्री बीएल चौहान ने इस अवसर पर मानव अधिकार दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला रजिस्ट्रार सिविल कोर्ट श्री संकर्षण प्रसाद पाण्डेय, जेल उप अधीक्षक श्री संतोष लड़िया, श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा, श्री प्रमोद चौबे, श्री ओमप्रकाश सारवान, श्री तनवीर अहमद, श्री शेखर श्रीवास्तव, श्री नवनीत पांचाल, श्री हीरालाल परमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता श्री हरीश जौहरी ने किया और आभार श्री संतोष लड़िया ने माना।

 

Leave a reply