मतगणना हॉल में प्रेक्षक एवं आरओ को ही मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति
उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत उज्जैन जिले की विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की गणना शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय उज्जैन में 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से की जायेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) से जारी मतपत्रों की प्राप्ति के उपरान्त मतगणना के लिये रिटर्निंग आफिसर को मतगणना हॉल में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी है, जिस पर ईटीपीबीएस सिस्टम से मतगणना सम्बन्धी कार्य शुरू करने के लिये ओटीपी प्राप्त होगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि आरओ एवं प्रेक्षक को छोड़कर किसी को भी मोबाइल फोन मतगणना हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।