सिखाया मत गणना का तरीका, दी ईवीएम और वीवीपेट की जानकारी
उज्जैन। निर्दलीय प्रत्याशी माया राजेश त्रिवेदी की ओर से मतगणना में बैठने वाले गणन अभिकर्ताओं की बैठक रविवार को हुई।
योगेश साद ने बताया कि गणन अभिकर्ताओं में 16 अभिकर्ता माया त्रिवेदी की ओर से और 16 अन्य निर्दलीय उम्मीदवार के माध्यम से बैठाए जा रहे हैं जिन्हें ईवीएम एवं वीवीपेट से संबंधित समस्त जानकारी दी गई एवं गणना का तरीका सिखाया गया। उसके साथ-साथ वीवीपेट की मशीन की गणना पर जानकारी देते हुए आवश्यकता पड़ने पर दावे आपत्तियों की भी जानकारी दी गई। चुनाव परिणाम को लेकर बैठक में माया त्रिवेदी के सहयोगी कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया।