मौनतीर्थ पर 220 लोगों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण, 40 के होंगे ऑपरेशन
मौनतीर्थ पीठ पीआरओ दीपक राजवानी के अनुसार भारत विकास परिषद विक्रमादित्य द्वारा यह तीसरा नेत्र परीक्षण शिविर था। शिविर में ऑपरेशन करवाने वालों को ऑपरेशन, दवाई, चश्मे, भोजन, लैंस आदि की सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएगी। नेत्र परीक्षण शिविर ज्ञान वर्षा इंटरनेशनल स्कूल उज्जैन, युवा कल्याण औदिच्य ब्राह्मण समिति, सप्तसागर विकास मंडल, मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डॉ. जी. व्यास, डॉ. पिंकेश डफरिया, डॉ. पिंकेश शर्मा, भारत विकास परिषद पश्चिम प्रांत संरक्षक अशोक जाधव, मध्यभारत पश्चिम प्रांतीय अध्यक्ष ईश्वर पटेल, विक्रमादित्य शाखा संरक्षक भगवान शर्मा, अध्यक्ष श्याम आचार्य, सुभाष शर्मा, वीरेन्द्र काले, मुकेश पाटीदार, हेमेन्द्र शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, हेमंत जोशी, उद्दम जोशी, प्रेमशंकर पंड्या, प्रमोद जोशी, श्याम सुंदर उपाध्याय, सुभाष पाठक, आनंद श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र रावल, रमेश दुबे, प्रवीण नायक, महेश मेवाड़ा, राजीव सक्सेना, हरिश शर्मा, पवन पाटीदार, राजेश पाटीदार, डॉ. सी.पी. पाटीदार, डॉ. उमेश शुक्ला, पंकज जोशी, पियूष पंड्या, चेतन जोशी उपस्थित रहे। संचालन श्याम मेहता ने किया एवं आभार मुकेश पाटीदार ने माना।